भारत और फ्रांस ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए सहमत दी - Knowledge Notes

New

Tuesday, 31 October 2017

भारत और फ्रांस ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए सहमत दी


i. भारत और फ्रांस (France) दोनों देशों सामरिक भागीदारी की एक महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करने पर सहमत हुए हैं. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन (Nirmala Sitaraman) और सशस्त्र बलों के लिए फ्रेंच मंत्री, सुश्री फ्लोरेंस पार्ली (Florence Parly) ने सेना के सैन्य संबंधों के विस्तार के लिए कई उपायों पर चर्चा की.
ii.दोनों देशों के बीच 2018 के आरंभ में VARUNA नामित संयुक्त नौसैनिक अभ्यास का आयोजन किया जाएगा. दोनों मंत्रियों ने रक्षा उपकरणों और उद्योग सहयोग में व्यापक रूप से समीक्षा की गई, जहां फ्रांस एक प्रमुख भागीदार है.

परीक्षा उपयोगी तथ्य -
  • पेरिस (Paris) फ्रांस की राजधानी है.
  • इमानुअल मैक्रॉन (Emmanuel Macron) फ्रांस के राष्ट्रपति हैं

No comments:

Post a Comment