
i.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश भर में छह नए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT-Indian Institute of Technology) के स्थायी परिसरों के निर्माण के लिए 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी दे दी है.
ii.स्थाई परिसरों में से प्रत्येक को तिरुपति (आंध्र प्रदेश),
पलक्कड़ (केरल), धारवाड़ (कर्नाटक), जम्मू (जम्मू और कश्मीर), भिलाई
(छत्तीसगढ़) और गोवा में स्थापित किया जाएगा, जिनमें शैक्षिक वर्ष
2020-2021 से 1,200 छात्रों के आवास के लिए एक सुविधा होगी.
उपयोगी तथ्य --
- प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar) मानव संसाधन विकास मंत्री (Human Resource Minister) हैं.
- वर्तमान में, इन संस्थानों में कुल 1,530 छात्रों की क्षमता के साथ अस्थायी कैंपस से काम कर रहे हैं.
- आईआईटी खड़गपुर 1951 में भारत में स्थापित होने वाला पहला आईआईटी था.
No comments:
Post a Comment