चीन में दुनिया के पहले हाइड्रोजन ट्राम का संचालन शुरू - Knowledge Notes

New

Tuesday, 31 October 2017

चीन में दुनिया के पहले हाइड्रोजन ट्राम का संचालन शुरू



i. हाइड्रोजन ईंधन बैटरी द्वारा संचालित दुनिया के पहले हाइब्रिड इलेक्ट्रिक ट्राम (Hybrid Electric Tram) का चीन में संचालन शुरू हो गया. सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में हरित ऊर्जा के इस्तेमाल के लिए इसे एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
ii.ट्राम के निर्माता चाइना रेलवे रोलिंग कॉरपोरेशन China Railway Rolling Corporation (सीआरआरसी-CRRC) तांगशान के अनुसार चीनी लोगों के अनुसंधान और विनिमार्ण पर आधारित दुनिया का यह सबसे पहला हाइब्रिड इलेक्ट्रिक ट्राम है जिसकी ऊर्जा का मुख्य स्रोत हाइड्रोजन (Hydrogen) है. ट्राम को उत्तर चीन के हेबेइ प्रांत के तांगशान में पहली बार व्यावसायिक प्रचालन के लिए लगाया गया है.
इस ट्राम में तीन डिब्बे हैं जिसमें 66 सीटें हैं. ट्राम 12 किलोग्राम हाइड्रोजन भरे जाने के बाद 70 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार के साथ 40 किलोमीटर तक दौड़ सकता है.

No comments:

Post a Comment