i. भारत की पुरुष जूनियर हॉकी टीम को सुल्तान जोहोर कप (Sultan of Johor Cup) टूर्नामेंट
के सातवें संस्करण में मेजबान मलेशिया को मात देकर कांस्य पदक पर कब्जा
किया. तमान दाया हॉकी स्टेडियम (Taman Daya Hockey Stadium) में तीसरे स्थान के लिए खेले गए इस मैच में
भारत ने मलेशिया को 4-0 से मात दी.
ii. विशाल अंतिल (Vishal Antil) (15',
25'), विवेक प्रसाद (Vivek Prasad) (11') और शिलानंद लाकड़ा (Shilanand Lakda) (21') द्वारा किए गए गोल भारत
के लिए टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीतने के पर्याप्त था.
परीक्षा उपयोगी तथ्य -
- नजीब रजाक (Najib Razak) मलेशिया (Malaysia) के प्रधान मंत्री हैं.
- कुआला लुम्पुर (Kuala Lumpur) मलेशिया की राजधानी है.
No comments:
Post a Comment