फेडरर ने आठवां बेसल शीर्षक जीता, कुल मिलाकर 95वां - Knowledge Notes

New

Tuesday, 31 October 2017

फेडरर ने आठवां बेसल शीर्षक जीता, कुल मिलाकर 95वां


i. स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (Roger Federe) ने अर्जेंटीना (Argentia) के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो (Juan Martín del Potro) को 6-7, 6-4, 6-3 से हराकर आठवीं बार स्विस इंडोर टेनिस टूर्नामेंट (Swiss Indoor Tennis Tournament)  का खिताब जीत लिया है. 
ii. फेडरर ने इस जीत के साथ ही डेल पोत्रो से यहां 2012 और 2013 के फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया. 36 वर्षीय फेडरर का इस वर्ष का यह सातवां खिताब हैं जिसमें आस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन (Wimbeldon) भी शामिल हैं. फेडरर इससे पहले शंघाई में अपना दूसरा शंघाई मास्टर्स (Shanghai Masters) खिताब जीत चुके हैं. वह अमेरिका के जिमी कोर्नर्स (Jimmy Connors) (109 खिताब) के बाद सर्वाधिक खिताब जीतने के सन्दर्भ में दूसरे नंबर पर आ गए है.

No comments:

Post a Comment