डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम के प्रेरणादायक शब्दों पर पुस्तक का प्रकाशन - Knowledge Notes

Tuesday, 31 October 2017

डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम के प्रेरणादायक शब्दों पर पुस्तक का प्रकाशन


Book_on_Kalams_inspirational_words_released
i. डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) के प्रेरणादायक शब्दों पर पुस्तक का प्रकाशन
ii. Dreamnation: Uniting a Country with Handwritten Dreams"शीर्षक वाली पुस्तक में सम्पूर्ण भारत के 200 से अधिक दस्तकारी और हस्तलिखित पोस्टकार्ड का संग्रह शामिल है. पुस्तक के सह-लेखक सजी मैथ्यू और जुबे जॉन हैं तथा ब्लूम्सबरी द्वारा प्रकाशित है.

परीक्षा उपयोगी तथ्य -

  • डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम 2002 से 2007 तक भारत के 11वें राष्ट्रपति थे.
  • डॉ. कलाम की अन्य महत्वपूर्ण पुस्तकों में माय जर्नी (कविताओं की पुस्तक) और विंग्स ऑफ़ फायर (Wings of Fire) शामिल हैं.

No comments:

Post a Comment