डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम के प्रेरणादायक शब्दों पर पुस्तक का प्रकाशन - Knowledge Notes

New

Tuesday, 31 October 2017

डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम के प्रेरणादायक शब्दों पर पुस्तक का प्रकाशन


i. डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) के प्रेरणादायक शब्दों पर पुस्तक का प्रकाशन
ii. Dreamnation: Uniting a Country with Handwritten Dreams"शीर्षक वाली पुस्तक में सम्पूर्ण भारत के 200 से अधिक दस्तकारी और हस्तलिखित पोस्टकार्ड का संग्रह शामिल है. पुस्तक के सह-लेखक सजी मैथ्यू और जुबे जॉन हैं तथा ब्लूम्सबरी द्वारा प्रकाशित है.

परीक्षा उपयोगी तथ्य -

  • डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम 2002 से 2007 तक भारत के 11वें राष्ट्रपति थे.
  • डॉ. कलाम की अन्य महत्वपूर्ण पुस्तकों में माय जर्नी (कविताओं की पुस्तक) और विंग्स ऑफ़ फायर (Wings of Fire) शामिल हैं.

No comments:

Post a Comment