- कांग्रेस के प्रतिनिधि के रूप में गाँधी जी ने किस एकमात्र गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया था ?
Ans द्वितीय - शरीर में भोजन प्रायः किसमें पचता है ?
Ans छोटी आँत - ‘डबल फॉल्ट’ शब्द किस खेल से सम्बन्धित है ?
Ans टेनिस - किस वायसरॉय के काल में वर्नाकुलर प्रेस एक्ट निरस्त किया गया ?
Ans लॉर्ड रिपन - काले वन किस देश में पाए जाते हैं ?
Ans जर्मनी - सूचना की उस सबसे छोटी इकाई को क्या कहते हैं, जिसे कंप्यूटर समझ व प्रोसैस कर सकता है ?
Ans बिट - किस गुप्त शासक को ‘कविराज’ कहा गया ?
Ans समुद्रगुप्त - ‘दोहावली’, ‘कवितावली’, ‘विनयपत्रिका’ जैसी भक्ति रचनाएँ किस भक्ति सन्त की हैं ?
Ans तुलसीदास - संघ शासित क्षेत्रों/केन्द्रशासित प्रदेशों के लिए प्रशासकों की नियुक्त कौन करता है ?
Ans राष्ट्रपति - ‘गरबा’ कहाँ का लोकनृत्य है ?
Ans गुजरात - भारत सरकार अधिनियम, 1935 के अंतर्गत आयोजित विधानसभा चुनावों के पश्चात् भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने कितने प्रांतों में अपनी सरकार बनाई थी ?
Ans 7 - किस सिख गुरू ने स्वयं को सच्चा बादशाह कहा था ?
Ans गुरू हरगोविंद - दिन और रात कहाँ बराबर होते हैं ?
Ans विषुवत रेखा पर - वर्ष 1976 में आपातकालीन की उद्घोषणा के समय भारत का राष्ट्रपति कौन था ?
Ans फखरुद्दीन अली अहमद - जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय सौर मिशन कब शुरू किया गया था ?
Ans नवम्बर, 2009 - विश्व में भारतीय रेलवे नेटवर्क की स्थिति कौन से नम्बर पर है ?
Ans चौथी - संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है ?
Ans अनुच्छेद 356 - ‘निशात बाग’ भारत के किस राज्य में है ?
Ans श्रीनगर - आधुनिक ओलम्पिक खेल सर्वप्रथम कब एवं कहाँ आयोजित किए गए ?
Ans 1896 ई. एथेन्स - ‘उर्वशी’ के रचनाकार कौन हैं ?
Ans रामधारी सिंह दिनकर - सूर्य का वजन पृथ्वी से कितना अधिक है ?
Ans 3,30,000 गुना - मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है ?
Ans छोटी आँत्र - भारत में ब्रिटिश शासन की शुरूआत किस लड़ाई द्वारा हुई ?
Ans प्लासी की लड़ाई - भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है इसका उल्लेख किसमें किया गया है ?
Ans संविधान की प्रस्तावना - कुल्लू घाटी किसके बीच स्थित है ?
Ans लद्दाख और पीरपंजल - चंगेज खान ने जलाउद्दीन का पीछा करते हुए, किसके शासन काल में भारत की सीमाओं पर आक्रमण किया था ?
Ans इल्तुतमिश - ‘मुद्राराक्षस’ नामक पुस्तक का लेखक कौन था ?
Ans विशाखदत्त - भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ था ?
Ans 1949 - सुल्ताना रजिया बेगम किसकी बेटी थी ?
Ans इल्ततुमिश - भारत का दक्षिणतम बिन्दु का नाम क्या है ?
Ans इन्दिरा प्वाॅइण्ट - किसके कारण दूध, दही में परिवर्तित होता है ?
Ans जीवाणु - पीतल किन धातुओं से मिलकर बनता है ?
Ans ताँबा और जिंक - यूनीसेफ (UNICEF) का मुख्यालय कहां स्थित है ?
Ans न्यूयॉर्क में - भारत का प्राचीनतम टूर्नामेन्ट कौन सा है ?
Ans डूरण्ड कप - भारतीय संविधान के निर्माण में कितना समय लगा ?
Ans 2 वर्ष 11 माह 18 दिन - ‘ऐन एरिया ऑफ डार्कनेस’ किसकी रचना है ?
Ans वी.एस. नॉयपाल - पृथ्वी के तल से तुल्यकाली उपग्रह की ऊँचाई लगभग कितनी है ?
Ans 35,000 कि.मी. - किस भारतीय रियासत ने 15 अगस्त 1947 को भारतीय संघ में अधिमिलन किया ?
Ans हैदराबाद - मध्य प्रदेश में नेपानगर किसके लिए प्रसिध्द है ?
Ans अखबारी कागज - कौन से राज्य ने सर्वप्रथम ‘ई कोर्ट फी सिस्टम’ लागू किया?
Ans दिल्ली - किस देश ने विश्व की सबसे लम्बी हाई स्पीड रेल लाइन को ट्रेनों के आवागमन के लिए खोला है ?
Ans चीन - पृथ्वी पर विशालतम जीवित पक्षी कौन-सा है ?
Ans शुतुर्मुर्ग - वह एकमात्र पक्षी कौन-सा है, जो पीछे की और उड़ता है ?
Ans गुंजन पक्षी - चीन द्वारा निर्मित ग्वादर बन्दरगाह किस देश में स्थित है ?
Ans पाकिस्तान - किस उच्च न्यायालय की अधिकारिता सर्वाधिक क्षेत्रों पर है ?
Ans गुवाहाटी - उत्तर प्रदेश के किस आर्थिक क्षेत्र का जन घनत्व सर्वाधिक है ?
Ans पूर्वी क्षेत्र - विस्सू, पांचोई और दियाई उत्सव किस जनजाति द्वारा मनाए जाते हैं ?
Ans जौनसारी - किस ब्रिटिश प्रधानमंत्री के समय भारत स्वतन्त्र हुआ ?
Ans ऐटली - राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव कितनी अवधि के लिए किया जाता है ?
Ans छह वर्ष - महात्मा गाँधी द्वारा सविनय अवज्ञा आंदोलन किस वर्ष शुरू किया गया था ?
Ans 1930 - महिलाओं का घरेलू हिंसा से संरक्षण, अधिनियम किस सन् में पारित किया गया ?
2005 - कौन-से अनुच्छेद में ‘समता के अधिकार’ का प्रावधान है ?
अनुच्छेद 14 - अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेन्ट के आयोजन के सम्बन्ध में चर्चित ‘शाहजाह’ किस देश में है ?
यू.ए.ई. - भारत का सबसे पुराना हॉकी टूर्नामेन्ट कौन-सा है ?
बेटन कप - किस अनुच्छेद के द्वारा 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार मूल अधिकार माना गया है ?
अनुच्छेद.21 - मनुष्य की आँखों में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब किस भाग पर बनता है ?
रेटिना - कौन-सा दिन विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
5 जून - लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?
लोकसभा के अध्यक्ष - राज्यालय/हड़प नीति/गोद निषेध सिध्दान्त किसके द्वारा लागू किया गया था ?
लॉर्ड डलहौजी - विश्व मलेरिया दिवस कब मनाया जाता है ?
25 अप्रैल - प्रसिध्द तिलस्मी उपन्यास ‘चन्द्रकान्ता’ के लेखक कौन हैं ?
देवकी नन्दन खत्री - पेट्रोल किसका मिश्रण है ?
हाइड्रोकार्बन का - विश्व में कपास का सर्वाधिक ड्डषि क्षेत्र किस देश का है ?
भारत - www के आविष्कारक व प्रवर्तक कौन हैं ?
टिमबर्नर्स ली - मूलभूत अधिकारों की सूची में से किस संविधान संशोधन द्वारा सम्पत्ति के अधिकार को हटाया गया ?
44वाँ संशोधन - गाँधी को सर्वप्रथम ‘महात्मा’ किसने कहा ?
रवीन्द्रनाथ टैगोर - वन्य जीव सप्ताह कब मनाया जाता है ?
1-7 अक्टूबर - जिस दिन सूर्य पृथ्वी के सर्वाधिक निकट होता है, उस दिन को क्या कहते हैं ?
उपसौर - किस उच्च न्यायालय की अधिकारिता सर्वाधिक क्षेत्रों पर है ?
गुवाहाटी - सरकारिया आयोग का सम्बन्ध किससे है ?
केन्द्र राज्य सम्बन्धों से - लहसुन की विशिष्ट गंध निम्नलिखित में से किस एक के कारण है ?
सल्फरयुक्त यौगिक - सरकार के विरुध्द अविश्वास प्रस्ताव संसद के किस सदन में लाया जाता है ?
किसी भी सदन में - प्रसिध्द खजुराहो मंदिर का निर्माण किसने किया था ?
चंदेल राजाओं ने - मेवाड़ प्रजामण्डल की स्थापना किसने की ?
माणिक्यलाल वर्मा - यूरोपा किसका उपग्रह है ?
बृहस्पति - रसिध्द ‘गायत्री मंत्र’ कहां से लिया गया है ?
ऋग्वेद - पोखरन में अणु विस्फोटन कब हुआ था ?
18 मई, 1974 - निर्विरोध चुने जाने वाले एकमात्र राष्ट्रपति कौन थे ?
नीलम संजीव रेड्डी - सन्त कबीर के गुरु का नाम क्या था ?
रामानन्द - वेबसाइट को ।बबमेे करने पर सर्वप्रथम खुलने वाले पेज को क्या कहते हैं ?
भ्वउम च्ंहम - भारत में कार्यपालिका का अध्यक्ष कौन होता है ?
राष्ट्रपति - केन्द्रीय सरकार ने ‘गाँव की ओर एक कदम’ की नीति स्वीकार करते हुए एक योजना जिसका नाम ‘भारत निर्माण योजना’ था, प्रारम्भ की। यह योजना कब शुरू हुई ?
16 दिसम्बर, 2005 - किस धातु के उपयोग को सीमित करने के लिए वैश्विक सन्धि को मंजूरी दी गई ?
पारा - राष्ट्रपति राज्यसभा के लिए उन व्यक्तियों में से, जो कला, साहित्य, सामाजिक सेवा आदि के क्षेत्र में ख्यातिप्राप्त हैं, कितने व्यक्तियों का नामन कर सकते हैं ?
12 - हमारे शरीर में त्वचा की सतह के नीचे मौजूद वसा किसके अवरोधक का कार्य करती है ?
शरीर के ऊष्मा की क्षति - किस उच्च न्यायालय द्वारा भारत में ‘बंद’ आयोजित करने को पहली बार अवैध घोषित किया गया ?
केरल उच्च न्यायालय - किस नदी को ‘दक्षिण गंगा’ कहा जाता है ?
गोदावरी - राष्ट्रीय आय आकलन की तैयारी किस संगठन का दायित्व है ?
केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन - ब्रिटिश संसद का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था ?
दादाभाई नौरोजी - UNESCO ने निम्नलिखित में से किस दिन को ‘अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ घोषित किया था ?
8 सितंबर - भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम कब आरम्भ हुआ था ?
2 अक्टूबर, 1952 - एम गवर्नेंस को वृहद् स्तर पर लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौनण्सा है ?
केरल - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन था ?
बदरुद्दीन तैयब जी - ‘चंगेज खाँ’ शब्द का क्या अर्थ होता है ?
चक्रवर्ती राजा - मध्य प्रदेश की राजधानी निम्नलिखित में से कौन-सी है ?
भोपाल - सम्पत्ति के बँटवारे (निपटारे) के सम्बन्ध में न्यायालय के आदेशों का यथोचित पालन हुआ है कि नहीं, यह देखने का दायित्व किसका है ?
लोक अभियोजक - फुटबॉल में ‘ब्लैक पर्ल’ के उपनाम से किसे जाना जाता है ?
ए.डी. नासिमेन्टों - वाणिज्यिक कर.दाताओं के लिए एप्प की ई.भुगतान प्रणाली चालू करने वाला देश का प्रथम राज्य कौन-सा है ?
केरल - उन दो ग्रहों के नाम बताइए, जो पूर्वी आकाश से ‘मार्निंग स्टार’ और पश्चिमी आकाश से ‘इवनिंग स्टार’ के रूप में दिखाई देते हैं ?
बुध और शुक्र - टेलीस्कोप द्वारा खोजा गया पहला ग्रह कौन-सा था ?
यूरेनस
Thursday, 9 November 2017
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment