समुद्री सुरक्षा मजबूत करने के लिए HOSTAC लागू करेंगे भारत, अमेरिका - Knowledge Notes

New

Tuesday, 31 October 2017

समुद्री सुरक्षा मजबूत करने के लिए HOSTAC लागू करेंगे भारत, अमेरिका


i. भारत और अमेरिका समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 'हेलिकॉप्टर ऑपरेशंस फ्रॉम शिप्स अदर दैन एयरक्राफ्ट कैरियर्स' (एचओएसटीएसी) के लिए कार्यक्रम लागू करने पर सहमत हो गए.
ii.रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और उनके अमेरिकी समकक्ष जिम मैटिस ने आसियान के रक्षा मंत्रियों की बैठक से इतर बुधवार को फिलीपीन में मुलाकात के दौरान इस संबंध में फैसला लिया. सीतारमण और मैटिस "नियमों पर आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की महत्ता पर सहमत हुए" जिसमें सभी राष्ट्र समृद्ध बनने के लिए सक्षम हों तथा उन्होंने आतंकवाद के साझा खतरों के खिलाफ "एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत" पर भी सहमति जताई.

परीक्षा उपयोगी तथ्य -

  • जिम मैटिस ने सितंबर 2017 में भारत की यात्रा की थी.
  • निर्मला सीतारमण कर्नाटक के लिए राज्यसभा की सदस्य भी है.
  • वह भारत की दूसरी महिला रक्षा मंत्री है.

No comments:

Post a Comment