बुरुंडी, अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय छोड़ने वाला पहला राष्ट्र बना - Knowledge Notes

New

Tuesday, 31 October 2017

बुरुंडी, अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय छोड़ने वाला पहला राष्ट्र बना


i. बुरुंडी दुनिया के सबसे खतरनाक अपराधियों पर मुकदमा चलाने के लिए 15 साल पूर्व स्थापित अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) को छोड़ने वाला पहला राष्ट्र बन गया है.
ii.बुरुंडी तीन अफ्रीकी देशों में से केवल एक है जिसने अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) को छोड़ा है तथा इस कदम को उसने पिछले वर्ष यह तर्क देते हुए उठाया था कि न्यायालय महाद्वीप पर अधिक केंद्रित है.

परीक्षा उपयोगी तथ्य -

  • आईसीसी 2002 में स्थापित किया गया था.
  • यह हेग, नीदरलैंड में स्थित है.
  • बुरुंडी की राजधानी बुजंबुरा और इसकी मुद्रा बुरुंडीयन फ्रैंक है.

No comments:

Post a Comment