EEPC इंडिया ने पंजाब नेशनल बैंक के साथ संधि पर हस्ताक्षर किए - Knowledge Notes

New

Thursday, 26 October 2017

EEPC इंडिया ने पंजाब नेशनल बैंक के साथ संधि पर हस्ताक्षर किए


 i. भारत की इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (EEPC) ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं जो एसएमई और मर्चेंट निर्यातकों को आसान ढंग से वित्त प्रदान करते हैं.
ii.पीएनबी इस आश्वासन के साथ वित्त प्रदान करेगी कि 10 करोड़ रुपये तक की राशि के ऋण को प्रतिस्पर्धात्मक दरों पर छह से सात सप्ताह के भीतर प्रदान किया जाएगा. समझौते के अनुसार, पीएनबी विदेशी मुद्रा ऋण सुविधाओं का भी विस्तार करेगी और ईईपीसी इंडिया के सदस्यों को सलाह भी प्रदान करेगी.

परीक्षा उपयोगी तथ्य -
  • सुनील मेहता पंजाब नेशनल बैंक के एमडी और सीईओ हैं.
  • पीएनबी का मुख्यालय नई दिल्ली में है.

No comments:

Post a Comment