इटली के प्रधान मंत्री पाओलो जेन्टिलोनी भारत के दो दिवसीय दौरे पर - Knowledge Notes

New

Tuesday, 31 October 2017

इटली के प्रधान मंत्री पाओलो जेन्टिलोनी भारत के दो दिवसीय दौरे पर


ITALY

i.इटली (Italy) के प्रधान मंत्री पाओलो जेन्टिलोनी (Paolo Gentiloni Silveri) भारत की दो दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय राजनीतिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करना है
ii. इतालवी प्रधान मंत्री की भारत की अंतिम यात्रा फरवरी 2007 में हुई थी. 

परीक्षा उपयोगी तथ्य -


  • रोम (Rome) इटली की राजधानी है.
  • यूरो (Euro) इटली की मुद्रा है.

No comments:

Post a Comment