सरकार ने केंद्रीय योजनाओं के लिए सार्वजनिक वित्त प्रबंधन प्रणाली का इस्तेमाल अनिवार्य किया - Knowledge Notes

Tuesday, 31 October 2017

सरकार ने केंद्रीय योजनाओं के लिए सार्वजनिक वित्त प्रबंधन प्रणाली का इस्तेमाल अनिवार्य किया

DNIzVLDUIAA83qQ
i. केंद्र ने सभी केंद्रीय योजनाओं के लिए सार्वजनिक वित्त प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) PFMS के उपयोग को अनिवार्य किया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पीएफएमएस के जरिए धनराशि की निगरानी संभव होने से यह पता लगाया जा सकता है कि केन्‍द्र एवं राज्‍य सरकारों की क्रियान्‍वयनकारी एजेंसियों द्वारा धनराशि के उपयोग की वास्‍तविक स्थिति क्‍या है.
ii. इस कदम से कार्यान्वयन एजेंसियों को धन के प्रवाह पर नज़र रखने और निगरानी करने में मदद मिलेगी. केंद्रीय सरकार की कुल 613 योजनाओं को पीएफएमएस के तहत कवर किया जाएगा.

No comments:

Post a Comment