आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में अमनप्रीत ने कांस्य पदक जीता - Knowledge Notes

New

Tuesday, 31 October 2017

आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में अमनप्रीत ने कांस्य पदक जीता


i. भारत के अमनप्रीत सिंह ने आईएसएसफ विश्व कप फाइनल में अपने पदार्पण वर्ष में ही कांस्य पदक जीता लेकिन स्टार निशानेबाज जीतू राय ने प्रतियोगिता के चौथे दिन निराश किया और सातवें स्थान पर रहे.
ii.विश्व कप के रजत पदक विजेता अमनप्रीत ने कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर पुरूषों की 50 मीटर पिस्टल में 202.2 अंक बनाकर कांस्य पदक हासिल किया. राय 123.2 अंक ही बना पाये और सात निशानेबाजों के फाइनल में अंतिम स्थान पर रहे. यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के चल रहे संस्करण में भारत का पहला व्यक्तिगत पदक था.

परीक्षा उपयोगी तथ्य -
  • जितू राय और हीना सिद्धु ने पहले दिन 10 मीटर मिश्रित एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता है.

No comments:

Post a Comment