आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री को गोल्डन पीकॉक पुरस्कार प्राप्त - Knowledge Notes

New

Tuesday, 31 October 2017

आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री को गोल्डन पीकॉक पुरस्कार प्राप्त


i. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्राबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) को लंदन में आयोजित 17 वें लंदन ग्लोबल कन्वेंशन में प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड (Golden Peacock Award) से सम्मानित किया गया है. मुख्यमंत्री को “लोक सेवा और आर्थिक परिवर्तन में वैश्विक नेतृत्व” की श्रेणी में सम्मानित किया गया था.
ii.श्री नायडू को सार्वजनिक सेवा में अपनी उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया है. 2017-18 की पहली तिमाही में, आंध्र प्रदेश ने 11.72 प्रतिशत की विकास दर दर्ज की जो देश की औसत से दोगुनी है.

परीक्षा उपयोगी तथ्य -
  • गोल्डन पीकॉक पुरस्कार की स्थापना 1991 में इंस्टिट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स (IOD) द्वारा की गई थी.

No comments:

Post a Comment