नई दिल्ली में तृतीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स इंडिया फोरम का आयोजन - Knowledge Notes

New

Saturday, 28 October 2017

नई दिल्ली में तृतीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स इंडिया फोरम का आयोजन



i. बिजली एवं नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा के केन्द्रीय राज्य मंत्री (आईसी) श्री आर.के. सिंह ने नई दिल्ली में तृतीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स इंडिया फोरम को संबोधित किया.
ii.इस आयोजन का विषय 'आइडियाटेट, इनोवेट, इंप्लेमेंट एंड इनवेस्ट इन इंडिया' था और इसमें वैश्विक उद्योग के दिग्गजों ने भाग लिया था. मंच में, मुख्य ध्यान बिजली उत्पादन और देश भर में इसके वितरण पर केन्द्रित था. यह आयोजन एसोचैम(ASSOCHAM) द्वारा आयोजित किया गया था.

परीक्षा उपयोगी तथ्य-

ASSOCHAM का पूर्ण रूप Associated Chambers of Commerce and Industry of India है.

No comments:

Post a Comment