अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भारत का दौरा किया - Knowledge Notes

Saturday, 28 October 2017

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भारत का दौरा किया

modighani-kX9F-621x414%2540LiveMint-e1508906155751

i. अफगानी राष्ट्रपति अशरफ गनी भारत की राष्ट्रीय यात्रा पर थे. अपनी यात्रा के दौरान, उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधान मंत्री मोदी से मुलाकात की. भारत और अफगानिस्तान, अफगानिस्तान को स्थिर, शांतिपूर्ण, एकजुट और समृद्ध राष्ट्र के रूप में उभरने के उद्देश्य के लिए क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोगियों के साथ मिलकर काम करने के लिए सहमत हुए हैं.
ii.दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान में शांति, सुरक्षा, स्थायित्व एवं समृद्धि के साझा उद्देश्य को बढ़ावा देने पर विचार विमर्श किया.

परीक्षा उपयोगी तथ्य -

काबुल, अफगानिस्तान की राजधानी तथा सबसे अधिक आबादी वाला शहर है.
अफगानी अफगानिस्तान की मुद्रा है.
यह 19 अगस्त को राष्ट्रीय दिवस मनाता है.

No comments:

Post a Comment