विश्व श्रव्य-दृश्य विरासत दिवस : 27 अक्टूबर - Knowledge Notes

New

Saturday, 28 October 2017

विश्व श्रव्य-दृश्य विरासत दिवस : 27 अक्टूबर


i. विश्व श्रव्य-दृश्य विरासत दिवस विश्व स्तर पर 27 अक्टूबर को मनाया जाता है. डब्लूडीएएच का इस वर्ष का विषय "डिस्कवर, रेमेम्बेर एंड शेयर"  है.
ii. यूनेस्को महासभा ने वर्ष 2005 में श्रव्य-दृश्य विरासत की रक्षा के लिए, दृश्य-श्रव्य दस्तावेजों के महत्व को राष्ट्रीय पहचान के एक अभिन्न अंग के रूप में स्वीकार करने एवं उन्हें बचाने के लिए तत्काल आवश्यकता की ओर ध्यान आकर्षित हेतु 27 अक्तूबर को विश्व श्रव्य-दृश्य विरासत दिवस के रूप में मनाने की मंजूरी दी.

परीक्षा उपयोगी तथ्य -

UNESCO का पूर्ण रूप the United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization है.
इरीना बोकोवा यूनेस्को के महानिदेशक हैं.

No comments:

Post a Comment