i. राजस्थान के मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भारत के वर्तमान नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) राजीव मेहरिशी द्वारा संकलित 'इंडिया 2017 इयरबुक' नामक एक ई-बुक का शुभारंभ किया.
ii.ई-बुक में महत्वपूर्ण गणमान्य व्यक्तियों, राज्य नीति, सार्वजनिक योजनाओं और जनसांख्यिकी, व्यापार, अर्थव्यवस्था और कई अन्य विषयों के बारे में महत्वपूर्ण आंकड़ों की जानकारी शामिल है. मेक ग्रो हिल एजुकेशन ई-बुक का प्रकाशक है.
परीक्षा उपयोगी तथ्य -
राजीव मेहरिशी भारत के पूर्व केंद्रीय गृह सचिव थे.
कल्याण सिंह राजस्थान के वर्तमान राज्यपाल हैं.
No comments:
Post a Comment