राजस्थान के मुख्यमंत्री ने राजवी मेहरिशी की 'इंडिया 2017 ईयरबुक' लॉन्च की - Knowledge Notes

New

Saturday, 28 October 2017

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने राजवी मेहरिशी की 'इंडिया 2017 ईयरबुक' लॉन्च की


i. राजस्थान के मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भारत के वर्तमान नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) राजीव मेहरिशी द्वारा संकलित 'इंडिया 2017 इयरबुक' नामक एक ई-बुक का शुभारंभ किया.
ii.ई-बुक में महत्वपूर्ण गणमान्य व्यक्तियों, राज्य नीति, सार्वजनिक योजनाओं और जनसांख्यिकी, व्यापार, अर्थव्यवस्था और कई अन्य विषयों के बारे में महत्वपूर्ण आंकड़ों की जानकारी शामिल है. मेक ग्रो हिल एजुकेशन ई-बुक का प्रकाशक है.

परीक्षा उपयोगी तथ्य -

राजीव मेहरिशी भारत के पूर्व केंद्रीय गृह सचिव थे.
कल्याण सिंह राजस्थान के वर्तमान राज्यपाल हैं.

No comments:

Post a Comment