ISSF विश्व कप फाइनल: संग्राम ने डबल ट्रैप में रजत पदक जीता - Knowledge Notes

New

Tuesday, 31 October 2017

ISSF विश्व कप फाइनल: संग्राम ने डबल ट्रैप में रजत पदक जीता


i. संग्राम दहिया (Sangram Dahiya)ने नई दिल्ली में ISSF विश्व कप फाइनल में रजत (Silver) पदक जीता. डबल ट्रैप एक्सपोनेंट (Double Trap Exponent) संग्राम ने इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन टूर्नामेंट (International Shooting Sports Federation Turnament) में अपना पहला सीनियर पदक जीता.
ii.यह उंनका पहला प्रतिष्ठित समारोह था.

उपयोगी तथ्य -
  • जितू राय (Jitu Rai) और हीना सिद्धु (Hina Siddhu) ने पहले दिन 10 मीटर मिश्रित एयर पिस्टल (Air Pistol) में स्वर्ण  (Gold) पदक जीता है.
  • पुरुषों के 50 मीटर पिस्टल के फाइनल में अमनप्रीत सिंह (Amanpreet Singh) ने कांस्य (Bronze) पदक जीता. 

No comments:

Post a Comment