आईएसएसएफ (ISSF) विश्व कप में जितू राय और हीना सिद्धू को स्वर्ण पदक - Knowledge Notes

Friday, 27 October 2017

आईएसएसएफ (ISSF) विश्व कप में जितू राय और हीना सिद्धू को स्वर्ण पदक

ISSF-WC_3205840f

i. जितू राय और हीना सिद्धू ने नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व कप के फाइनल में अपना पहला स्वर्ण पदक भारत को दिया.
ii.उन्‍होंने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में यह 'सुनहरी' सफलता हासिल की. राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के गोल्‍ड मेडलिस्‍ट जीतू राय और पूर्व राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता  सिद्धू का मिश्रित टीम स्पर्धा में यह तीसरा गोल्‍ड है.

परीक्षा उपयोगी तथ्य -
  • जितू राय राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता हैं.
  • हिना सिद्धू राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भी हैं.

No comments:

Post a Comment