वाइस एडमिरल अजीत कुमार ने नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में प्रभार ग्रहण किया - Knowledge Notes

Tuesday, 31 October 2017

वाइस एडमिरल अजीत कुमार ने नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में प्रभार ग्रहण किया


1481086994-9155
i. वाइस एडमिरल (Vice Admiral) अजीत कुमार पी (Ajit Kumar P), एवीएसएम (AVSM), वीएसएम (VSM) ने वाइस एडमिरल करमबीर सिंह (Karambir Singh) एवीएसएम के स्थान पर नौसेना स्टाफ (वीसीएनएस) के उप प्रमुख के रूप में नई दिल्ली में आयोजित औपचारिक समारोह में कार्यप्रभार ग्रहण किया.
ii.वाइस एडमिरल अजीत कुमार पी, एवीएसएम, वीएसएम राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defence Academy) के पूर्व छात्र हैं. उन्हें 1 जुलाई 81 में भारतीय नौसेना में नियुक्त किया गया था तथा वे मिसाइल और गोलन्दाजी के एक विशेषज्ञ है.
परीक्षा उपयोगी तथ्य -

  • सुनील लांबा भारतीय नौसेना के नौसेना स्टाफ के वर्तमान प्रमुख हैं.

No comments:

Post a Comment