सऊदी अरब, रोबोट को नागरिकता प्रदान करने वाला पहला देश - Knowledge Notes

New

Saturday, 28 October 2017

सऊदी अरब, रोबोट को नागरिकता प्रदान करने वाला पहला देश


i. सऊदी अरब रोबोट को नागरिकता देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है. यह नागरिकता ह्यूमनॉयड (मनुष्य जैसे) रोबोट सोफिया को दी गई है. यह कदम सऊदी अरब को कृत्रिम बुद्धि को विकसित करने के लिए बढ़ावा देने हेतु एक प्रयास है और संभवत: 'सोफिया' को एक पूर्ण नागरिक बनने की इजाजत देता है.
ii.रियाद में फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव नाम के एक व्यावसायिक कार्यक्रम के दौरान सोफिया की सऊदी नागरिक के रूप में पुष्टि की गई थी. यह नागरिकता के साथ मान्यता प्राप्त करने वाला दुनिया का पहला रोबोट है, यह ऐतिहासिक है.

परीक्षा उपयोगी तथ्य -

रियाद सऊदी अरब की राजधानी है.
मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज़ अल सऊद सऊदी अरब के राजकुमार हैं.

No comments:

Post a Comment