डॉ. यूसुफ मेहर अली - Knowledge Notes

New

Wednesday, 11 October 2017

डॉ. यूसुफ मेहर अली

यूसुफ़ मेहर अली (23 सितंबर, 1903 - 2 जुलाई, 1950) एक स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक थे। वे राष्ट्रीय मीलीशिया, बंबई चुथ लीग और कांग्रेस सोशिलिस्ट पार्टी में शामिल थे। उसने मज़दूर और किसान संगठन को मज़बूत कराने में योगदान दिये। उसने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान आठ बार जेल में जीना पड़ा। वे 1942 में लाहौर जेल से बहार आए और फिर मुंबई के मेयर के रूप में चुने गये। उन्होने 'भारत छोड़ो' आंदोलन में भी महत्वपूर्ण योगदान दिये।

No comments:

Post a Comment