किदंबी श्रीकांत ने फ्रेंच ओपन 2017 जीता - Knowledge Notes

Tuesday, 31 October 2017

किदंबी श्रीकांत ने फ्रेंच ओपन 2017 जीता


srikanth-trophy-759
i. भारत के किदांबी श्रीकांत (Kidambi Shrikant) ने इतिहास रच दिया है क्योंकि वह फ्रेंच ओपन (French Open) में पुरुष एकल खिताब जीतने के बाद एक साल में चार सुपर सीरीज़ खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

ii.डेनमार्क ओपन (Denmark Open) के बाद श्रीकांत ने अब फ्रेंच ओपन पर भी कब्जा कर लिया है. जापान (Japan) के केंटा निशिमोटो (Kenta Nishimoto) को हराकार श्रीकांत ने फ्रेंच ओपन पर कब्जा कर लिया. पिछले 5 महीनों में ये श्रीकांत की चौथी सफलता है और हफ्ते में दूसरी सुपर सीरीज. 24 साल के श्रीकांत ने रविवार को 10वीं सुपर सीरीज फ्रेंच ओपन के फाइनल में जापान के केंटा निशिमोटो को 21-14, 21-13 से हराकार खिताब अपने नाम कर लिया.

परीक्षा उपयोगी तथ्य -

 किदंबी श्रीकांत द्वारा जीती गई इस वर्ष (2017) की अन्य तीन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप-
1. डेनमार्क ओपन सुपर सिरीज ट्रॉफी
2. ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज (Australia open Super Series)
3. इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज (Indonesia Open Super Series)

No comments:

Post a Comment