पाइक विद्रोह (१८१७), उड़ीसा - Knowledge Notes

New

Wednesday, 11 October 2017

पाइक विद्रोह (१८१७), उड़ीसा

पाइक विद्रोह (१८१७) उड़ीसा में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन के विरुद्ध एक सशस्त्र विद्रोह था। पाइक लोगों ने भगवान जगन्नाथ को उड़िया एकता का प्रतीक मानकर जगबंधु विद्याधर के नेतृत्व में १८१७ में यह विद्रोह शुरू किया था। शीघ्र ही यह आन्दोलन पूरे उड़ीसा में फैल गया किन्तु अंग्रेजों ने निर्दयतापूर्वक इस आन्दोलन को दबा दिया।

No comments:

Post a Comment